News

भोजन के बाद अब बाढ़ पीड़ितों को रजाई, गद्दे और दवाइयों की सख़्त ज़रूरत – ऑसम ग्रेस ट्रस्ट की अपील

ऑसम ग्रेस ट्रस्ट की ओर से बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री भोजन वितरण के साथ उठी नई ज़रूरतों की आवाज़

रिपोर्ट (जतिन बब्बर) : पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से कई गांव अब भी प्रभावित हैं। ऑसम ग्रेस ट्रस्ट की टीम हाल ही में बगाई सिंह के गांव, रामपुर और झुघा महलाखेड़ा गांव तक पहुँची, जहाँ हालात बेहद गंभीर थे। टीम ने पानी में से होते हुए प्रभावित इलाकों तक पहुँचकर ज़रूरतमंदों को तैयार भोजन और सैनेटरी पैड्स बाँटे।

 

इस सेवा कार्य में पादरी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में सिमोन, सिस्टर बबीता, सिस्टर बालविंदर, पायल, विभिन्न और त्रिप्स शामिल थे। सबने मिलकर कठिन परिस्थितियों में लोगों तक भोजन पहुँचाया। प्रभावित परिवारों ने ट्रस्ट के कार्य के लिए खुले दिल से राहत की खुशी जताई। उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि “आप सबसे दूर रहकर भी हमारी मदद कर रहे हैं, यह हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाली बात है।”

टीम ने यह भी जानकारी दी कि जहाँ भोजन को काफ़ी हद तक पहुँचाया जा चुका है, वहाँ अब ज़रूरत रजाई, गद्दे, कम्बल, दवाइयां, टॉर्च और दवाइयों की है। प्रभावित लोग इन चीज़ों के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि वे इस आपदा के बीच सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

ऑसम ग्रेस ट्रस्ट ने सभी दानियों और समर्थकों का धन्यवाद किया है और अपील की है कि बाढ़ पीड़ितों की अन्य आवश्यक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए आगे आकर सहयोग किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *